कई बार ऐसा देखा जाता है की स्टार्स शादी सिर्फ और सिर्फ खबरों मे रहने के लिए करते है और ये शादिया ज्यादा समय तक चल नहीं पाती है इन्हे सभी पब्लिसिटी के नाम से भी जानते है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे बताने वाले है जिनकी शादी सिर्फ और सिर्फ पब्लिसिटी था।
अनूप और जसलीन
अनूप और जसलीन के बारे मे लोगो को तब पता चला था जब दोनों एक कपल की तरह बिग बॉस के घर मे नजर आए थे वैसे बता दे की हाल ही मे जसलीन और अनूप शादी के बंधन में बंध गए हैं इस बात की पुष्टि खुद अनूप ने की थी साथ ही जसलीन ने अपनी और अनूप की एक फोटो भी शेयर की थी। वैसे इसके बाद भी सभी को लग रहा है की दोनों की शादी फर्जी है।
अली मर्चेंट और सारा खान
अली मर्चेंट और सारा खान दोनों बिग बॉस के घर मे नजर आए थे दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ चुके थे की उन्होंने बिग बॉस के घर मे ही शादी करने का फैसला किया था दोनों की शादी सभी रसमो के साथ हुई थी पर इस शो से बाहर आने के 1 महीने बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया वैसे रिपोर्ट्स का ये भी कहना है की अली और सारा को बिग बॉस के घर में शादी करने के लिए 50 लाख रुपये मिले थे।
राखी सावंत
कंट्रोवर्सिअल एक्ट्रेसस राखी कुछ ना कुछ ऐसा करती रहती है की जिसे वो लाइमलाइट मे रहती है उन्होंने ऐसा पब्लिसिटी स्टंट पहली बार राखी का स्वयंवर रियलिटी शो टीवी चैनल इमेजिन पर साल 2009 में प्रसारित किया गया था शो खत्म होने के कुछ ही महीनों बाद राखी ने सगाई तोड़ दी जिसके बाद भी ऐसी खबरें आई थी के वो शादी कर रही है पर सभी बाते फर्जी थी।
रतन राजपूत
रतन राजपूत ने भी राखी की तरह अपना स्वयंवर कर वहां था और उनका पति बनने की होड़ में शो में 15 प्रतियोगी थे और रतन ने दिल्ली के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपना जीवन साथी चुना और इसके कुछ समय बाद ये खबर आई के रतन ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही थी।
नेहा कक्कर
वैसे इस समय नेहा कक्कर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों मे चल रही है वैसे पिछले साल की ही बात है जब शो इंडियन आइडल के सेट लगातार उनके और आदित्य नारायण की शादी की खबरें सामने आ रही थी पर शो मेकर्स ने यह ड्रामा केवल टीआरपी बढ़ाने के लिए किया जिसे लोगो ने सच मन लिया था।