बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अक्षय कुमार अपनी कॉमेडी और अपनी एक्शन फिल्मो के लिए जाने जाते है वैसे हाल ही में वो कई सोशल मैसेज देने वाली फिल्मे भी कर चुके है इस वजह से उन्होंने आज उन्होंने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है वैसे आपको बता दे की बाॅलीवुड में कुछ ऐसे 5 जाने माने एक्टर भी है जो अक्षय कुमार को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं।
अजय देवगन
आपको बता दे की अक्षय और अजय की दुश्मनी काफी पुरानी है अजय ने बताया था की अक्षय कुमार ने निर्देशक राजकुमार संतोषी ने खाकी फिल्म से उनके कई महत्वपूर्ण सीन काट दिए थे उस फिल्म का नाम था सुहाग इस फिल्म के बाद दोनों ने किसी फिल्म में काम नहीं किया।
सनी देओल
बता दे की अक्षय और सनी की दुश्मनी की वजह रवीना टंडन थी ऐसा माना जाता है की सनी देओल, रवीना टंडन औऱ अक्षय कुमार थे एक लव ट्रायंगल का हिस्सा थे और फिल्म जिद्दी की शूटिंग के दौरान रवीना टंडन की वजह से अक्षय कुमार और सनी देओल के बीच झगड़ा हो गया था।
फराह खान
फराह खान और अक्षय की दुश्मनी साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म जौकर के दौरान हुई थी बता दे की इस फिल्म को फराह के पति शिरीष कुंदर ने डायरेक्ट किया था। अक्षय जोकर फिल्म की मेकिंग से काफी नाराज थे,अक्षय कुमार ने इस फिल्म को शूट तो किया मगर प्रमोट करने से मना कर दिया,अक्षय ने फिल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया।जिसके बाद अक्षय कुमार औऱ फराह खान के बीच अनबन हो गई।
सलमान खान
अक्षय और सलमान के बीच अनबन उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना की वजह से हुई थी एक पार्टी के दौरान ट्विंकल खन्ना ओवर ड्रंक हो गईं और नशे में इन्होंन एक सीन क्रिएट कर दिया।बाद में अक्षय ने सलमान खान को इसका दोष दिया इस वजह से दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया था।
जाॅन अब्राहम
अक्षय और जॉन के बीच दुश्मनी साल 2005 में आई फिल्म गरम मसाला के दौरान हुई थी उस फिल्म में अक्षय कुमार को जाॅन अब्राहम से ज्यादा महत्व दिया गया था और यह बात जाॅन अब्राहम को पसंद नहीं आई थी वैसे इस फिल्म के बाद दोनों साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 2 में दिखे थे पर उस दौरान भी दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी।