ये 5 अभिनेत्रियां हैं शुद्ध शाकाहारी, मांस को हाथ तक नहीं लगाती

तो आज हम आपको बता दे वाले है की बॉलीवुड में वो कौन कौन सी एक्ट्रेसेस है जो की सिर्फ और सिर्फ शाकाहारी कहना ही कहती है आप कहा सकते है की वो नॉन वेज खाने को हाथ तक लगाना पसंद नहीं करती है और हम आपको उन्हें वेजीटेरियन होने की वजह के बारे में भी बताने वाले है।

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान जिन्हे सभी बेबो कहते है और हर लड़की उन्ही की तरह फिट और स्लिम होने चाहती है बता दे की वेजीटेरियन खाना ही उनकी फिटनेस का राज है एक बच्चे की माँ होने के बावजूद अभी भी करीना काफी खूबसूरत और स्लिम है उन्होंने बताया था की वो घर में बना हेअल्थी खाना पसंद करती है और बाहर के खाने को ज्यादातर अवॉइड करतीं हैं।

अनुष्का शर्मा

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक एनिमल लवर है और ये ही वजह है की वो एक वेजीटेरियन है इसके साथ ही वो अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती है क्योकि वो एक्ट्रेस के साथ साथ एक स्पोर्ट्समैन की वाइफ भी है साथ ही साथ अपने फैंस के लिए एक रोले मॉडल है।

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट शुरू से वेजीटेरियन नहीं थी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के कुछ ही समय बाद आलिया ने वेजीटेरियन डाइट को अपना लिया था आलिया कहते है की ये सुझाव उन्हें उनके पिता महेश भट्ट ने दिया था उनकी डाइट वेजीटेरियन की वजह से ही वो काफी स्लिम है।

कंगना रनौत

बॉलीवुड की विवादी एक्ट्रेस जो फिल्मो से ज्यादा अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती है बता दे की वो भी शुरू से वेजीटेरियन नहीं थीं कंगना ने बाद में वेग डाइट का सेवन शुरू कर दिया और उनका कहना है की वेजीटेरियन बनने के बाद उनकी ज़िन्दगी में आध्यात्मिक रूप से शांति मिली है और उनके जीवन में एक सुकून की स्थिति आई है।

जैकलीन फर्नांडीस

जैकलीन को ऑर्गेनिक खाना ज्यादा पसंद हैं और अपनी वेजीटेरियन डाइट के चलते ही वो इतनी फिट रहती है और उन्हें जानवरो से काफी प्यार भी है जैकलीन NGO’s के साथ मिलकर जानवरों की सुरक्षा के लिए भी काम करती हैं साथ ही वो हेल्थी रहने के लिए योगा भी करती हैं।