अपने फिल्मो में देखा होगा की जब हीरो और विलन के बीच लड़ाई होती है तब आखिर में हीरो ही हीरोइन को ले जाता है पर जैसा की आप जानते है की असल ज़िन्दगी में वो हो जाता है जिस बारे में हम सोच भी नहीं सकते है आज हम आपको उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है जिन्होंने इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय विलन को अपना दिल दिया और बाद में उनसे शादी भी की।
रेणुका शहाणे
रेणुका जी जो अपनी फिल्म “हम आपके हैं कौन” के लिए जानी जाती है साथ ही वो बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम कर चुकी है।साल 2001 में उन्होंने जाने माने एक्टर आशुतोष राणा से शादी की थी जो की अपने नेगेटिव रोले की वजह से ज्यादा जाने जाते है और एक बहुत ही टैलेंटेड एक्टर है।वैसे दोनों के दो बेटे हैं जिनका नाम सूर्यमन राणा और सत्येंद्र राणा है।
पूजा बत्रा
पूजा बत्रा एक जानी मानी मॉडल और एक एक्ट्रेस है वो फिल्म जैसे की उल्लेखनीय कृतियों में विराट, हसीना मान जाएगी, चंद्रलेखा और नायक में नजर आ चुकी है साथ ही वो 1993 में उन्हें मिस इंडिया भी बन चुकी है पूजा बत्रा ने 2019 में नवाब शाह से शादी की। नवाब जो की टाइगर ज़िंदा है, और डॉन 2 और कई बॉलीवुड और टॉलीवूड फिल्मो में नजर आ चुके है।
पोनी वर्मा
पोनी का असली नाम रश्मि है बता दे की वो बॉलीवुड की सबसे पसंद की जाने वाली कोरियोग्राफर है बता दे की उन्होंने 2000 में उद्योग में अपना करियर शुरू किया।उन्होंने बॉलीवुड और साउथ के एक बहुत ही लोकप्रिय एक्टर प्रकाश राज से शादी की थी वैसे उनके बारे में कौन नहीं जानते है वो एक शानदार विलन और कॉमेडियन के रूप में नजर आ चुके है।
निवेदिता भट्टाचार्य
निवेदिता भट्टाचार्य बॉलीवुड के साथ साथ टीवी में भी काम कर चुकी है उन्होंने एक्टर केय मेनन से शादी की थी जो की अपने नेगेटिव रोले के लिए ज्यादा पसंद किये जाते है बता करे निवेदिता के बारे में तो उन्होंने सैट तेरे: सलोनी का सफ़र, गुनाह का देवता, कोई लौटा के आया है, और कई शो में काम किया है।
कृतिका सेंगर
कृतिका सेंगर जो की अपने शो ‘रानी लक्ष्मीबाई’ और ‘कसम तेरे प्यार की’ से लोकप्रिय हुई है साथ ही वो ने माई फादर गॉडफादर नाम की एक बॉलीवुड फिल्म भी की है उन्होंने साल 2014 में निर्देशक पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर से शादी की जो की ‘मिशन इस्तांबुल’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘दबंग 2’ और ‘रेडी’ जैसी कई फिल्मो में विलन के रोले में नजर आ चुके है।
शिवांगी कोल्हापुरे
70 और 80 के दशक की फिल्मो में काम कर चुकी शिवांगी कोल्हापुरे ने अपने समय के सबसे बड़े विलन शक्ति कपूर से शादी की थी दोनों ने लव मर्री की थी ऐसा माना जाता है की साल 1982 में दोनों घर से भाग गया और शादी कर ली।शिवांगी के घर वाले इस शादी से इस लिए राजी नहीं थे इस की वजह फिल्मों में शक्ति की भूमिकाओं के चयन से बनी शक्ति की सार्वजनिक छवि थी पर बाद में परिवार को यकीन हो गया।