इंसान की ज़िन्दगी में पैसा काफी मायने रखता है वैसे पैसो से खुशिये खरीदी नहीं जा सकती है पर उनके होने से ज़िन्दगी आसान और सुखी तो हो ही जाती है वैसे हर कोई पैसे वाले इंसान को ही अपना लाइफ पार्टनर बनाना चाहता है चाहे वो आम इंसान हो या कोई बॉलीवुड एक्टर तो आज हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है जिन्होंने शादी अरबपतियो से की है और आज एक शानदार ज़िन्दगी जी रही है ।
जूही चावला और जय मेहता
मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहा चुकी जूही ने जय मेहता से शादी की थी वैसे उनकी शादी पहले यश बिड़ला की बहन सुजाता बिड़ला से शादी हुई थी पर साल 1990 में उड़ान 605 विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गया वैसे जय काफी अमीर है वो मेहता समूह के मालिक हैं, जो अफ्रीका, भारत, कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका में फैला हुआ है।
सेलिना जेटली और पीटर हाग
सेलिना जेटली ने एक अमीर ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन पीटर हैग से की जानकारी के लिए बता दे की उनके पति पीटर “एम्मार हॉस्पिटैलिटी ग्रुप” के लिए मार्केटिंग के ग्रुप डायरेक्टर हैं वो दुबई और सिंगापुर में कई होटल चेन के मालिक हैं।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा
शिल्पा को राज से प्यार हो गया था ये पता होते हुए भी के वो शादीशुदा है और एक बच्चे के पिता है पर इस पर उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया शिल्प के पास जो महंगे हीरे की रिंग है वो राज कुंद्रा के साथ उनके समृद्ध जीवन के बारे में बताते हैं।बता दे की राज दुनिया भर के शानदार घरों के मालिक हैं और वो एक जाने माने बिजनेसमैन है अपनी पति की मदद ही शिल्पा ने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की मालकिन बानी थी।
आयशा टाकिया और फरहान आज़मी
वैसे बॉलीवुड में आयशा का करियर ठीक ही रहा यह साल 2009 में आई हिट फिल्म वांटेड उनकी आखिरी फिल्म थी उस साल उन्होंने फरहान आज़मी से शादी की जो समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के बेटे है दोनों चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
वैसे अनुषक भी पैसो के मामले में किसी से कम नहीं है पर उन्होंने शादी अपने बॉयफ्रेंड विराट कोहली से की जो इस समय सबसे बड़े क्रिकेटर माने जाते है साथ ही वो अब भारतीय टीम के कप्तान भी है और विराट दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों में 89 वें स्थान पर हैं सूत्रों के अनुसार अपने बीसीसीआई के वेतन से हर साल वो 7 करोड़ रुपये कमाते हैं।