ऐसे 4क्रिकेटर जिन्होंने अपने से कई साल छोटी लड़कियों से रचाई शादी, लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी शामिल

आज हम आपसे उन क्रिकेटर के बारें में बात करने जा रहे है जो की अपने खेल के साथ में निजी ज़िन्दगी की वजह से भी सुर्खियों में बने हुआ रहे है जिन्होंने अपने से कई साल छोटी लड़की से प्रेम भी किया हैं और उसके बाद में शादी भी थी और आज वो अपने जीवन में काफी ज़्यदा खुश भी है आइये जानते है की वो कोन कोन से खिलाडी है जिन्होंने अपने से छोटी उम्र की लड़की से शादी की है और आज तक वो अपने जीवन में काफी खुश है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी जिनकी लव लाइफ हमेसा से ही सुर्खियों में रही है बता दे की उनका नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ में जोड़ा गया है मगर उनका अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ में भी रहा था एक वक़्त में जो की बहुत ही ज़्यदा मशहूर भी हुआ था मगर कुछ वक़्त के बाद में दोनों का ब्रेकउप हो गया था जिसके बाद में धोनी ने 7 साल छोटी साक्षी रावत से शादी की थी और आज उनकी एक बेटी भी है और वो अपने जीवन में बहुत ही ज़्यदा खुश भी है अपनी ज़िन्दगी में।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम जो की पाकिस्तान के बहुत ही मशहूर गेंदबाजों में से एक है वो अपने खेल की वजह से बहुत ही ज़्यदा मशहूर भी रहे है बता दे की वसीम ने अपने से 17 साल छोटी लड़की से शादी की है। दरअसल, पहली पत्नी के निधन के बाद पाकिस्ती क्रिकेटर ने स्ट्रेलियाई मूल की लड़की शनीरा थॉम्पसन से शादी की जिनके साथ में वो आज बहुत ही ज़्यदा खुश भी है।

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान इरफान ने क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए यह एक बहुत ही अच्छे खिलाडी भी है जिन्होंने अपने से 10 साल छोटी लड़की से शादी करली थी उन्होंने 4 फरवरी 2016 को पेशे से मॉडल रही सफा बेग से शादी की थी जिनके आज दो बच्चे भी है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर जो की पाकिस्तान का बहुत ही ज़्यदा मशहूर नाम है वैसे तो उनकी ज़िन्दगी में उनकी कई गर्लफ्रेंड भी रही है मगर उन्होंने 18 साल छोटी लड़की से शादी की थी जिसका नाम रूबाब खान क्रिकटर की उम्र जब 38 साल थी ताबुंकि पत्नी की उम्र सिर्फ 21 साल थी।