अपने पति को छोड़ चुकी हैं ये 4 खूबसूरत अभिनेत्रियां, नंबर 1 ने तो BF के कारण लिया तलाक

बॉलीवुड में लिंकउप और ब्रेकअप आम है साथ ही जोड़ियों का साथ में रहना बाद में अलग होना भी जैसे आम हो चूका है पर आज हम आपको उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है जो की पतियों को तलाक दे चुकी हैं और अब अलग ज़िन्दगी जी रही है।

शीना शाहाबादी

बॉलीवुड एक्टर शीना शाहाबादी जिन्होंने साल 2008 में वैभव गोरे से विवाह किया था पर शादी के बाद दोनों में लड़ाई होने लगी दोनों की शादी सिर्फ 2 महीने ही टिकी थी जिसके बाद शीना शाहाबादी और वैभव गोरे का तलाक हो गया।

चाहत खन्ना

खूबसूरत एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने साल 2006 में भरत नर्सिंघानी से शादी की थी पर दुखी की बात ये है की शादी के 3 साल बाद ही चाहत खन्ना का तलाक हो गया।

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर का नाम बॉलीवुड में कई एक्टर के साथ जुड़ा जुका है पर उन्होंने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर की शादी की थी पर शादी में जैसा सालो तक नहीं टिकी साल दोनों ने साल 2016 में संजय कपूर का तलाक ले लिया और अब वो एक सिंगल मदर की ज़िन्दगी जी रही है।

मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड की हॉट आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा ने 1998 में सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की पर साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया उस की वजह ये है की मलायका को अर्जुन कपूर से प्यार हो गया और बॉयफ्रेंड के चलते मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान को तलाक।