दोस्तों इस दौरान पूरी दुनिया चीन से आये वायरस से परेशान हैं इसी बिच आज हम आप को एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाले हैं जो की चीन में हैं और ये मंदिर अपनी बनावट को लेकर दुनिया भर में जाना जाता हैं ।तो आज हम आप को इसी मंदिर के बारे में कुछ बेहतरीन बाते बताने वाले हैं जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे ।

आप की जानकारी के लिए बता दे की चीन में बना इस मंदिर का नाम Ganlu Temple है और ये मंदिर चीन के दक्षिण-पश्चिम के पहाड़ीयो के बिच में बना हुआ हैं ।

आप सब के दिमाग में एक ही बात आ रही होगी की “Ganlu” शब्द का मतलब क्या हैं तो बता दे की इस शब्द का मतलब “ओंस की बूंद” हैं ।बताया जा हैं की ये मंदिर साल 1164 में बनाया गया था ।इस मंदिर को हैरान करने वाली बात ये हैं की पूरा मंदिर सिर्फ एक लकड़ी के खम्भे पर इतने सालो से टिका हुआ हैं ।

इस मंदिर की मान्यता ये हैं की यहाँ वो लोग आते हैं जिनकी संतान नहीं होती वो इस मंदिर में आकर मन्नत मांगा करते हैं और भगवान बुद्ध की पूजा के बाद उन्हें संतान की प्राप्ति हो जाती हैं ।

जैसे की आप सभी ने तस्वीर में देखा ही होगा की मंदिर एक लकड़ी के खम्भे पर टिका हुआ हैं और मंदिर की इसी खाशियत को देखती हुए दुनिया भर से लोग यहाँ आते हैं ।आप की जानकारी के लिए बता दे की इस मंदिर को Ye Zuqia ने अपनी माँ की याद में बनाया था ।