सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा- ‘मेरा पैर कट गया है, ऑपरेशन के लिए पैसे चाहिए’, सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाकर जीता सबका दिल.

सोनू सूद जो इस समय फिल्मो से ज्यादा अपने अच्छे कम की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए है वो अब तक कई आर्थिक रूप से कमजोर, परेशान और जरूरतमंद लोगों की मदद कर उनकी ज़िन्दगी बदल चुके है उन्होंने पहले लॉक डाउन में लोगो की मदद करने का काम शुरू किया पर वो अभी तक लोगो की मदद करे ही जा रहे है जो की एक बहुत ही बड़ी बात है वैसे सोशल मीडिया पर उनसे पढ़ाई के लिए मदद मांगी तो किसी ने बिजनेस के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई।

अब सोनू सूद की वजह से अब एक शख्स को को नया पैर मिलने जा रहा है जब एक 20 साल के लडके ने ट्वीटर पर उन्हें टैग करते हुए लिखा “सोनू सूर सर मेरा नाम दिनेश मनिकांता है और मैं 20 साल का हूं। मुझे सच में आपकी मदद की जरूरत है क्योंकि एक्सिडेंट के चलते मैंने घुटने के ऊपर से अपना बायां पैर गंवा दिया है। डॉक्टर्स ने कहा है कि आर्टिफिशियल पैर में 7 लाख रुपये तक का खर्चा आएगा। मेरे पैरंट्स टेलर हैं। प्लीज सर।”

 

इस पर एक्टर ने जल्द से जल्द जवाब देते हुए कहा “आपको इसी हफ्ते नया पैर मिलने जा रहा है” आप सोनू की मदद से ही ये युवक एक बार फिर से चल पाए गए और अब उनके इस रिप्लाई के बाद लोगो उन्हें भगवान मान रहे हैं। हर तरफ उनकी तारीफ की जा रही है।उसकी ये वजह है की वो बेरोजगार हुए लोगों को काम दिलवाने के साथ वो जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठा रहे ये ही नहीं आपको बता दे की बहुत ही जल्द वो बच्चो के लिए स्कॉलरशिप का प्लेन भी लॉन्च करने वाले है और इस की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।

लॉक डाउन के दौरान उन्होंने हजारो लोगो की मदद की है और अभी भी पता नहीं कितने लोगो की मदद करे जा रहे है आप कहा सकते है की सोनू सच में किसी फ़रिश्ते की तरह है बिना समय लिए लोगो की मदद कर देते है वही बात करे उनके स्कॉलरशिप प्लेन के बारे में तो ये उन बच्चो के लिए है जो पढ़ाई में काफी अच्छे है पर उनके अधिक हालत की वजह से वो आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते है और अब शायद उनकी मदद से वो भी कुछ बन पाए।