सुशांत सिंह राजपूत बिहार से आने वाले इस एक्टर ने काफी स्ट्रगल के बाद में अपना नाम बनाया था पर दुखी की बता ये है की अब वो इस दुनिया में नहीं है पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उन्ही की तरह कुछ ऐसे स्टार्स भी है जो बिहार से है और आज अपनी एक्टिंग से बिहार का नाम रोशन कर रहे है आज हम आपको कुछ इन्ही स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिन्होंने टीवी और बॉलीवुड जगत में बिहार का नाम रोशन किया है।’
सृति झा
सृति झा पहचान ‘कुमकुम भाग्य’ से मिली थी और आज हर को इन्हे जनता है बता दे की सृति का जन्म 26 फरवरी 1986 को बिहार के बेगूसराय में हुआ था बता दे की ये इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस है सृति एक एपिसोड के 75 हज़ार लेती है।
रतन राजपूत
रतन जो मुंबई में रहने के बाद भी रतन, पटना में फैली अपनी जड़ों से जुड़ीं हुई हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत “राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी” से की थी जिसके बाद वो “अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो” हाल ही में वो टीवी शो “संतोषी मां” में संतोषी के रोले में नजर आई थी अब वो टीवी का एक जाना माना चेहरा है।
दीपिका सिंह
वैसे दीपिका सिंह रहती तो दिल्ली में है पर मूल रूप से वो बिहार की रहने वाली हैं उन्होंने पहचान टीवी शो “दिया और बाती हम” से मिली थी साथ ही वो कवच 2 में भी दिखी थी बता दे की उन्होंने दीपिका ने प्रोड्यूसर रोहित राज गोयल से शादी की है।
गुरमीत चौधरी
टीवी के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक गुरमीत चौधरी भी बिहार से है गुरमीत का जन्म बिहार के भागलपुर में हुआ था और अपने करियर की शुरुआत उन्होंने साल 2004 में “ये मेरी लाइफ से” से की थी जिसके बाद वो ‘रामायण’, ‘गीत हुई सबसे पराई’ और ‘पुनर विवाह’ में नजर आए साथ ही वो बॉलीवुड फिल्म जैसे की ‘खामोशियां’, ‘वजह तुम हो’ और ‘पलटन’ में भी काम कर चुके है।
राजेश कुमार
टीवी का एक बहुत ही जाना माना चेहरा राजेश कुमार जो शरारत, खिचड़ी, साराभाई वर्सेज़ साराभाई, बा बहू और बेबी, कुसुम में नजर आ चुके है राजेश पटना के रहने वाले हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1999 में शो “एक महल हो सपनों” से की थी।
आलोक नाथ
आलोक नाथ का जन्म बिहार के खगरिया में हुआ था न सिर्फ टीवी बल्कि वो बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम कर चुके है और वही से उन्हें संस्कारी बाबू जी का नाम मिला था।
अखिलेंद्र मिश्रा
अखिलेंद्र मिश्रा बॉलीवुड के साथ साथ टीवी के कई शोज में दिख चुके है बता दे की वह सीवान से ताल्लुक रखते हैं हाल ही में उन्होंने ‘चन्द्रकांता’ में क्रूर सिंह का रोल निभाया था ।
विनय पाठक
बॉलीवुड के एक बहुत ही टैलेंटेड एक्टर जो टीवी शोज में भी काम कर चुके है बता दे की विनय पाठक बिहार के आरा के रहने वाले हैं वैसे आज कल वो कई वेब मूवीज और सीरीज में भी नजर आ रहे है।
उल्का गुप्ता
उल्का सहरसा बिहार की रहने वाली हैं उल्का ने ‘झांसी की रानी’ में लक्ष्मी बाई में नजर आई थी वैसे कुछ ही समय पहले उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया था उनकी डेब्यू फिल्म का नाम “सिम्बा” था जिसमे वो नंदिनी के रोल में दिखी थीं।