अंबानी के NMACC इवेंट में मेहमानों को मिली ₹500 के नोट वाली मिठाई, लोगों ने कहा ‘दौलत की चाट’

अभी कुछ दिनों पहले ही मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी ने मुंबई में एक बहुत ही ग्रैंड पार्टी राखी थी दरसल उन्होंने नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) शनिवार को अपने भव्य उद्घाटन किया था जो की काफी दिनों से अभी तक सुर्खियों में बना हुआ है बता दे की इस इवेंट की कई तस्वीरें इस वक़्त सोशल मीडिया पर सामने आ रही है एक तासीर जो की काफी ज़्यदा सुर्खियों में है जिसमे आप देख सकते है की मिठाई पर 500 रुपये के नोटों रखा हुआ है

अब इस तासीर को देख कर लोग यही सोच रफी है की उन्होंने मिठाई पर 500 रुपये का नोट किस वजह से रखा है तो अपनों बता दे की मिठाई के साथ परोसी गई 500 रुपये की नोट नकली है. आखिर अंबानियों ने ऐसी मिठाई क्यों परोसी आइए जानते हैं मुकेश अंबानी के मेहमानों को परोसी जाने वाली ये डिश है ‘दौलत की चाट’ है जिसकी वजह से इस मिठाई में यह नोट रखा हुआ है NMACC लॉन्च में अंबानी की पार्टी में मेहमानों को 500 रुपये के नोटों के साथ एक डिश परोसी गई मगर ऐसा कुछ नहीं है यह नाते बिलकुल ही निकली है

मगर इस तस्वीर को देखने के बाद में सोशल मीडिया लोअर कई तरह की बातें हो रही है एक यूजर ने लिखा “क्या वो असली हैं? क्या वे टिशू पेपर के रूप में उपयोग किए जाते हैं? या वह चम्मच भेष में है? Ambaniverse पर क्या है? ” एक और यूजर ने लिखा “रियल है + आईटी इस सम एक्सपेंसिव डिश उसमे यह 500 के नोट लगे हुए आते, कहने वाला अपने साथ लेकर जा सकता” अगर इवेंट के खाने की बात करे तो न गेस्ट को खाने में स्पेशल इंडियन थाली परोसी गई.इसमें रोटी, दाल, पालक पनीर, कढ़ी, हलवा, स्वीड डिश, पापड़ और लड्डू दिखाई दिए थे