सोशल मीडिया पर इस वक़्त बेहद शरारती बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है यह बच्ची और कोई नहीं बालाँकि बॉलीवुड की एक बहुत ही मशहूर हीरोइन है जिन्होंने 90 के दशक में कई बड़ी फिल्मो में काम किया है यह बच्ची बॉलीवुड के कपूर खानदान की है अब इस तस्वीर को देख कर आपको मलूम हो ही गया होगा की यह और कोई नहीं बालाँकि एक्ट्रेस करिश्मा कपूर है फिल्मों में उनके काम को देखते हुए लोग उन्हें हीरोइन नंबर 1 भी कहते हैं।
हालाँकि अब करिश्मा फिल्मो में काम तो नहीं करती है मगर उसके बाद में भी वो सुर्खियों में बनी हुई रहती है वो सोशल मीडिया पर काफी ज़्यदा एक्टिव रहने लग गई है और कोई ना कोई तस्वीर शेयर करती रहती है कुछ समय पहले करिश्मा कपूर ने अपने बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें वह बेहद ही क्यूट लग रही है और एप्पल खाते हुए नखरे दिखा रही हैं फैंस ने करिश्मा की इस तस्वीर को खूब पसंद किया है
एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा , ‘छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी…’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘द गोलू मोलू लोलो.’ कुछ फैंस उन्हें बचपन की और फोटोज शेयर करने के लिए कह रहे हैं. बता दें कि करिश्मा कपूर जब 17 साल की थीं, तब उनकी पहली फिल्म ‘प्रेम कैदी’ में काम किया था फिल्मो में काम करने की वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी उन्होंने दिल तो पागल है, बीवी नंबर वन, राजा हिंदुस्तानी, हीरो नंबर वन, फिजा जैसी कई फिल्मों में काम किया 48 साल की करिश्मा कपूर के पहले पति संजय कपूर से 2 बच्चे हैं. वे करीब 11 साल साथ रहने के बाद 2016 मै उन्होंने तलाक ले लिया था जिसके बाद से वो अकेली ही रह रही है।
.