एक्टर सुशांत के जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की एक साथ कई फोटो वायरल हो रही है आज भी लोगो दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते है।सुशांत 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनके दोस्त संदीप सिंह जो सुशांत और अंकिता के काफी करीब थे उन्होंने हाल ही में उनके निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

इस पोस्ट में वो लिखते है “मुझे याद है कि दोनों के अलग होने के बाद भी तुम सुशांत की खुशी और कामयाबी के लिए प्रार्थना करती थी, जो कि बहुत ही खास था। अपने घर की नेम प्लेट से सुशांत का नाम तुमने अब तक नहीं हटाया। मुझे याद है कि हम साथ में एक परिवार की तरह कितनी खुशी से रहते थे”

जानकारी के लिए बता दे की सुशांत और अंकिता ने मिलकर साल 2013 में मुंबई के मलाड इलाके में एक घर खरीदा था जिस बारे में सुशांत ने बताया था की वो अंकिता के साथ शिफ्ट हो चुके है और बहुत ही जल्द दोनों शादी भी करने वाले थे

इस घर में शिफ्ट होने से पहले दोनों चार साल तक लिव-इन में भी रहे थे ये दोनों एक साल 2009 में आए पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले थे साथ ही रियलिटी टीवी शो झलक दिखला जा में भी आए थे जहा पर सुशांत ने अंकिता को प्रोपोज़ भी किया था।दुखी की बात ये है की इन दोनों का रिश्ता 10 साल चला और साल 2016 में अंकिता और सुशांत का ब्रेकअप हो गया बता दे की इस ही साल दोनों शादी करने वाले थे।

बता दे की दोनों ने अपने घर को काफी अच्छे से सजाया था लिविंग रूम की दीवारों से लेकर दरवाजे तक दोनों की पसंद के थे एक दीवार पर इन्होंने ट्रॉफी और अवॉर्ड्स को भी सजा दिया। दूसरी ओर की दीवार को इन्होंने अपनी तस्वीरों से भर दिया।दोनों को वाइट कलर बहुत पसंद है और इस वजह से घर में दरवाजे से लेकर खिड़कियां तक सफेद रंग की ही थीं।

>साथ ही लिविंग रूम में लगे हुए येलो रंग के सोफे से घर को काफी अच्छा लुक मिलता है।पर साल 2018 में इन दोनों के ब्रेकअप के बाद मलाड वाले घर पर छोड़ दिया और बांद्रा रहने के लिए चले गए।आपको बता दे की सुशांत को अंकिता का सामना न करना पड़े इसके लिए उन्होंने मूवर्स एंड पैकर्स से पुराने घर से सामान मंगवाए थे।इनके बालकनी के बहार का लुक काफी शानदार है और साथ ही इसके काफी अच्छे से सजाया गया है।