आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बताने वाले है जो की आलस ज़िन्दगी में काफी अच्छे दोस्त माने जाते है और इनकी दोस्ती की लोग मिसाले भी देते है।
सुनील शेट्टी अक्षय कुमार
एक साथ कई फिल्मो में काम कर चुके सुनील और अक्षय काफी अच्छे दोस्त है क्योकि दोनों ने साथ में ही स्ट्रगल किया है इसके साथ ही दोनों को फिटनेस से सबसे ज्यादा प्यार है।
सलमान खान संजय दत्त
अगर सलमान इंडस्ट्री में किसी की सबसे ज्यादा रेस्पेक्ट करते है तो वो है संजय दत्त वही संजय भी सलमान को अपना छोटा भाई मानते है दोनों ने फिल्म साजन के बाद इन दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया वैसे हाल ही में खबर आई थी के दोनों के बीच रिश्ते सही नहीं चल रहे है पर बाद में ये बाते झूठी साबित हुई।
ब्रह्मानंद और जॉनी लीवर
दो बहुत ही शानदार एक्टर्स बॉलीवुड के पास जॉनी लीवर या तो वही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ब्रह्मानंद है आपको बता दे की ये दोनों स्टार्स असल ज़िन्दगी में काफी अच्छे दोस्त है और दोनों कुछ फिल्मो में नजर आ चुके है।
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र दोनों की दोस्ती फिल्म शोले से शुरू हुई थी जब फिल्म आई थी तब इन दोनों स्टार्स की दोस्ती की मिसाले दी जाती थी जय और वीरू यानी के अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र आज भी काफी अच्छे दोस्त धर्मेंद्र जी अमित जी को अपना छोटा भाई मानते है और वही अमित जी भी उनकी काफी इज़्ज़त करते है।