यामी गौतम संग रोमांस कर चुकीं अनुपमा के ‘पति’, इसी सीरियल में नजर आए थे।

टीवी का मशहूर शो ‘अनुपमा’ जिसको काफी ज़्यदा पसंद किया जा रहा है शो में इस वक़्त अनुपमा यानी रूपाली गांगुली और अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना के रोमांटिक ट्रैक को दिखाया जा रहा है जो की लगो को बहुत ही ज़्यदा पसंद भी आ रहा है हालाँकि यह पहले शो नहीं है गौरव खन्ना के जहा पर वो एक्ट्रेस के साथ में रोमांस करते हुआ नजर आये है आज से पहले भी ऐसा कई बार हुआ है जब अनुपमा के पति ने दूसरी एक्ट्रेस के साथ में रोमांस किये है।

गौरव खन्ना ने 14 साल पहले 2009 में कलर्स चैनल पर एक टीवी सीरियल में काम किया था जिसमे उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ में रोमांस किया था उस वक़्त उन दोनों की जोड़ी को बहुत ही ज़्यदा पसंद किया गया था करीब 161 एपिसोड तक चला यह सीरियल काफी मशहूर भी हुआ था

उस सीरियल में गौरव खन्ना ने अबीर बाजपेयी के किरदार में नजर आए थे यामी गौतम ने लहर माथुर के किरदार में काम किया था इस सीरियल में दोनों की लवस्टोरी को दिखाया जाता है जिसको काफी ज़्यदा पसंद भी क्या जाता है लव-स्टोरी को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया था सीरियल ‘ये प्यार ना होगा कम’ एक प्रेम कहानी थी, कहानी में एक छोटे शहर के दो अलग-अलग जाति वाले परिवारों को दिखाया गया हैकहानी में एक छोटे शहर के दो अलग-अलग जाति वाले परिवारों को दिखाया गया है ।

अब उस वक़्त उन दोनों की लवस्टोरी को बहुत पसंद किया गया था 28 दिसंबर, 2009 को शुरू हुआ था, जो कि 25 सितंबर, 2010 तक चला इस सीरियल में काम करने के बाद यामी को 2009 में कन्नड़ फिल्म उल्लास उत्साह में काम करने का मौका मिला। इसके बाद 2012 में उन्हें हिंदी फिल्म ‘विकी डोनर’ मिल गई गौरव ने करियर की शुरुआत 2003 में सीरियल ‘कयामत’ से की थी। उन्होंने भाभी, सिंदूर तेरे नाम का, कुमकुम, अर्द्धांगिनी, उतरन, दिल से दिया वचन, तेरे बिन, गंगा और लाल इश्कजैसे शोज में भी काम किया है मगर उनके अभी तक के सबसे मशहूर शो यह दो ही रहे है एक अनुपमा और एक पल पल दिल के पास जो की सबसे ज़्यदा मशहूर हुआ था।