भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर, राहुल गांधी संग मिलाए कदम से कदम

आपको बता दे की कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी होते हुए मंगलवार को जम्मू कश्मीर पहुंच गई है राहुल गांधी का साथ देने के लिए बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस सामने आई है अभिनेत्री और नेता उर्मिला मातोंडकर जो की हाल ही में इस यात्रा में शामिल हुई है उर्मिला मातोंडकर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे मार्च शुरू होने के तुरंत बाद ही भारत जोड़ा यात्रा में शामिल हो गईं थी जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक़्त काफी वायरल हो रहे है।

बता दे की इस दौरान उर्मिला मांतोड़कर राहुल गांधी का हाथ पकड़कर उनके साथ यात्रा में चलती नजर आईं मातोंडकर ने यात्रा में शामिल होने से पहले भी एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा कि इस सर्द ठंड में वह सभी को जम्मू से संबोधित कर रही हैं. अब से थोड़ी देर में वह यात्रा में शामिल होंगी. इस यात्रा की मदद से भारतीय एकता को आगे बढ़ाया जा रहा है. हमे भी इसे बढ़ाने में मदद करनी चाहिए ।

उर्मिला मांतोड़कर जम्मू कश्मीर की बहू भी है उन्होंने कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की है जिसकी वजह से वो वह पर रहती हैउर्मिला के पति मोहसिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है जो अक्सर अपनी पत्नी के साथ की तस्वीरें शेयर करते रहते है उर्मिला मातोंडकर 1990 के दशक के लोकप्रिय बॉलीवुड सितारों में से एक है। 48 वर्षीया उर्मिला मातोंडकर ने छह महीने के बाद सितंबर 2019 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और 2020 में शिवसेना में शामिल हो गईं थी।