दुनिया के 50 महान एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख खान, इकलौते भारतीय अभिनेता

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान जो की अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुआ रहते है किंग खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान की वजह से विवादों में बने हुआ है क्यों की लोगो को उनकी फिल्म का पहल गाना पसंद नहीं आया है जिसकी वजह से काफी र बवाल मचा गया है और वही दूसरी और शाहरुख खान को ‘एम्पायर मैगजीन’ ने दुनिया के 50 महान एक्टर्स की लिस्ट में शुमार किया गया है इस लिस्ट में शाहरुख़ खान भारत के पहले एक्टर है जो की शामिल हुआ है शाहरुख खान ने अपने 34 साल लंबे करियर में दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग हासिल की है।

खबरों के अनिसार हमको येह जानकरी हासिल हुई है की लिस्ट में शाहरुख खान के अलावा टॉम हैंक्स, मेरिल स्ट्रीप , डेनजेल वाशिंगटन, नताली पोर्टमैन, डेविस रॉबर्ट डी नीरो और जेक निकोल्सन जैसे हॉलीवुड स्टार्स का भी नाम शामिल है.इस बात की जानकरी हमको शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जिरए दी है उन्होंने एक पोस्ट को शेयर करते हुआ कैप्शन लिखा ही उन्होंने लिखा “सर्वकालिक 50 महानतम अभिनेताओं की सूची में शाहरुख खान, एकमात्र भारतीय जिस पर हमें हमेशा गर्व है.”

शाहरुख खान ना बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है सिर्फ बॉलीवुड में जगह बनाई, बल्कि पूरी दुनिया में लाखों फैंस कमाए कई यादगार फिल्में कीं, जिनमें ‘स्वदेस’, ‘चक दे इंडिया’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘बाजीगर’, ‘डर’, ‘देवदास’ और ‘माई नेम इज़ खान’ जैसी फिल्में में काम किया है एक्टर जल्द ही ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी ‘ में नजर आने वाले है यह दोनों फिल्म ही साल 2023 में ऐनी वाली है।