टीवी की कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो लोगो ने दिलो में अपनी जगह बना लिटी है तो कुछ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करती है पर कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस होती है जो कुछ समय बाद गुमनाम हो जाती है और आज हम आपको उन्ही एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले है जो कभी हिट शो का हिस्सा रही पर आज गुमनाम है।

राजश्री ठाकुर जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में आए सात फेरे से की थी और उन्होंने अपने सलोनी के रोले में जैसे जान दाल दी थी इस शो के बाद वो काफी समय तक नजर नहीं आई और आखिरी बार उन्हें साल 2013 में आए टीवी शो धरती का वीर योद्धा- महाराणा प्रताप में देखा गया था।नौशीन अली सरदार जो की अपने समय के लोकप्रिय शो ‘कुसुम’ में नजर आ चुकी है इस शो से वो इतनी लोकप्रिय हो गई थी के लोग उन्हें कुसुम के नाम से जानते थे पर इस शो के बाद नौशीन किसी और शो में नजर नहीं है वैसे वो पिछले साल नौशीन ऑल्ट बालाजी की वेब सीरिज़ क्लास ऑफ 2020 में दिखी थीं पर उन्हें इतनी पहचान नहीं मिल पाई

टीवी शो ‘कहानी घर-घर की’ की पल्लवी अग्रवाल यानी के श्वेता क्वात्रा जो इस शो के साथ साथ कुसुम, कृष्णा अर्जुन, C.I.D. , जस्सी जैसी कोई शो में काम कर चुकी है पर समय के साथ साथ वो टीवी शो की दुनिया से गायब हो गई बता दे की उन्होंने एक्टर मानव गोहिल से शादी की हैऔर दोनों की एक बेटी भी है।

पूनम नरुला अपने समय की एक लोकप्रिय एक्ट्रेस थी वो कई टीवी शोज में काम कर चुकी थी वो शो शरारत,कसौटी ज़िंदगी के जैसे कई लोकप्रिय शो में काम कर चकी है पर साल 2010 के बाद से उन्हें किसी टीवी शो में नहीं देखा गए।

शिखा स्वरूप बॉलीवुड के साथ साथ टीवी शो में काम कर चुकी ये एक्ट्रेसआखिरी बार 2012 में ज़ीटीवी पर आए शो रामायण-सबके जीवन का आधार में कैकेयी के रोल में नजर आई थी उसके बाद से वो किसी शो में नजर नहीं आई।भैरवी रायचूरा ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी शो हम पांच से की थी उसमे उन्होंने काजल भाई का रोले निभाया था इस शो के बाद उन्हें टीवी शो बालिका वधू में आनंदी की मां का रोल से पहचान मिली थी इस शो के बाद से ही वो गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं।

शो बानी-इश्क दा कलमा में बानी के रूप में नजर आई एक्ट्रेस शेफाली शर्मा को लोगो ने काफी पसंद किया था उन्होंने शो ‘दिया और बाती हम’ में भी काम किया था आखिरी बारे उन्हें शो तेरे बिन में दिखी थीँ में देखा गया था।