बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक अक्षय कुमार जो की बैक तो बैक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे लाते रहते है अक्षय अब कॉमेडी एक्शन फिल्म के साथ साथ कई ऐसी फिल्मे भी करते है जो की सोशल कॉज पर बेस्ड होती है आज उनकी फैन फोल्लोविंग करोडो में है साथ ही साथ वो बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में भी शामिल है।

वैसे बता दे की पहले उनके पास कुछ नहीं था जैसा की आप जानते है की वो किसी फिल्म स्टार के बेटे नहीं है और आज वो जो भी है अपने दम पर है अक्षय ने अपनी ज़िन्दगी में काफी स्ट्रगल किया है उनके हार्ड वर्क और उनकी किस्मत ने भी उनका बखूबी साथ दिया है और अक्षय भी अपनी किस्मत को काफी लक मानते है और आज हम आपको उनकी ज़िन्दगी में घटे कुछ ऐसे घटनाओ के बारे में बताने वाले है जिन्हे जानकर आप भी किस्मत कनेक्शन पर यकीन करने लगेंगे।

अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत के समय अक्षय ने वेटर, शेफ से लेकर मार्शल आर्ट ट्रेनर का काम किया है बॉलीवुड में गॉड फादर या फिर कोई कनेक्शन न होने की वजह से उन्हें फिल्मो में आने से पहले काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था और फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ उन्हें हर जगह काफी स्ट्रगल करना पड़ा था।<

जब अपने करियर की शरुआत में वो एक फोटोशॉट करवा रहे थे तब उनके पास उस फोटोग्राफर को देने के लिए पैसे नहीं थे तब उन्होंने कहा था की वो उनके साथ उनके असिस्टेंट की तरह काम कर अपनी सैलरी से उनके पैसे दे देंगे।अक्षय का वो शूट जुहू के एक पुराने बंगले पर एक बंगले पर होना था पर चौकीदार ने उन्हें अंदर शूट करने की परमिशन नहीं दी पर उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था जिस बंगले में उन्हें अंदर जाने से रोका गया था उन्होंने आज वो बंगले खरीद लिया है।ऐसी एक और घटना है एक बार जब अक्षय राजेश खन्ना जी के पास काम मांगने गए तब राजेश जी ने उन्हें कहा की उनके पास अक्षय के लायक कोई काम नहीं है इस बारे में उन्होंने एक चैट शो में बात भी की थी वैसे बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद उन्होंने उनकी ही बेटी से शादी की और अक्षय ने बताया था की वो उनसे शादी करेंगे इस बारे में उन्होंने कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा था।

ऐसी एक और घटना है जो उनके बचपन में घाटी थी अक्षय ने बताया की जब एक बार उनके पिता जी उन्हें डांट रहे थे और गुस्स में उन्होंने कहा था की बड़ा होकर पता नहीं क्या बनेगा तो इस पर अक्षय ने बिना सोचे समझे कहा दिया की ” हीरो बनूंगा” और आज हम सभी जानते है की वो कितने बड़े स्टार है उनकी किस्मत और उनकी मेहनत ने आज उन्हें बॉलीवुड का एक सबसे कामयाब एक्टर बना दिया है।<