प्रभुदेवा जो की साउथ फिल्म के साथ साथ बॉलीवुड की कई फिल्मो में डांस चोरेओग्रफ कर चुके है आपको बता दे की वो स्टार्टिंग में एक बैकग्राउंड डांसर थे जिस के बाद उन्हें धीरे धीरे पहचान मिली और वो फिल्मो में एक्टिंग करने के साथ साथ अब फिल्मो को प्रोडूस भी करते है पर आज हम आपको उनकी प्रोफेशन के बारे में नहीं बल्कि उनकी प्रिवेट लाइफ के बारे में बताने वाले है।

प्रभुदेवा की शादी साल 1995 को हुई थी और उनके तीन बच्चे भी है पर साल 2008 में कैंसर की वजह से उनके बेटे विशाल की मौत हो गई थी और इसके बाद से ही परिवार के टूटने की कहानी शुरू हुई इसकेबाद प्रभुदेवा की लाइफ में साउथ के फेमस एक्ट्रेस नयनतारा की एंट्री हुई और प्रभुदेवा उनसे इतना प्यार कर बैठे थे की उनके लिए वो अपनी पहेली बीवी को छोड़ने के लिए तैयार थे।

सूत्रों के अनुसार इस शादी को बचाने की कई कोशिशे भी की गई थी पर ऐसा हो न सका एक इंटरव्यू के दौरान प्रभुदेवा की वाइफ रामलथ ने बताया था की नयनतारा ने उन्हें फोन करके प्रभुदेवा की दूसरी शादी के लिए उनसे सहमति मांगी थी उन्होंने ये भी बताया था की जब नयनतारा का फोन आता और प्रभुदेवा घर पर एक पल के लिए भी नहीं टिकते उनके अनुसार उनके बेटे की मौत के बाद अगले ही दिन प्रभुदेवा घर से निकल गए थे।

रामलथ के अनुसार ऐसा करने को लिए उन्हें नयनतारा ने कहा था इसके साथ साथ उनका ये आरोप भी है की नयनतारा ने ही प्रभुदेवा को उनकी फैमिली को पैसे देने से मना किया जिस के बाद उन्होंने फैमिली कोर्ट की तरफ रुख किया था ताकि उन्हें उनका हक मिल सके जब वो कोर्ट पहुंची थीं तब उन्होंने धमकी भी दे डाली कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल पर भी चली जाएंगी।

पर जब उन्होंने रामलता से तलाक लिए प्रभुदेवा की लाइफ में एक और मोड़ आ गया जिस नयनतारा से वो शादी करने वाले थे उन्होंने फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन के लिए उन्हें छोड़ दिया वैसे नयनतारा कुछ समय बाद उनसे भी अलग हो गई और अब प्रभुदेवा और नयनतारा अलग अलग रास्ते पर है और काफी खुश भी है।