कभी मोटी नजर आने वाली भारती सिंह शादी के बाद बदल गयी इतना

टीवी जगत की सबसे चाहती एक्ट्रेस भारती सिंह से तो आप सभी बहुत अच्छे से वाकिफ होंगे ।भारती आज दुनिया भर में अपनी पहचान बना ली हैं ।भरता जिस भी शो में गयी उस शो में अपनी एक छाप छोड़ी हैं और अपना हर एक किरदार बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया हैं इसी वजह से देश की सबसे प्रसिद्ध कॉमेडियन में गिनी जाती हैं ।

दोस्तों जैसे के आप सभी जानते ही हैं कुछ समय पहले ही भारती शादी के बंधन में बांध गयी हैं ।भारती ने मशहूर राइटर और प्रोड्यूसर हर्ष लिम्बचिया से शादी की हैं और दोनों बहुत ही ज्यादा अचे लगते हैं ।अब शादी के बाद भारती ने अपने आप को काफी फिट रखने की कोसिस करने में लगती दिख रही हैं और इसी वजह से शादी के बाद उनका पहले से वजन भी कम हुआ हैं ।

हर्ष से शादी के बाद भारती अपने फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं और साथ ही वह अपने लुक पर भी काफी ध्यान देती नजर आ रही हैं ।अब भारती पहले से भी जायदा क्यूट दिखने लगी हैं

शादी के बाद ये जोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लग गया हैं और आये दिन दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिन्हे देखने के बाद इनके चाहने वाले तस्वीरों को खूब पसंद भी करते हैं ।वैसे बता दे की भारती किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड से नाता नहीं रखती हैं लेकिन उसके बाद भी वह आज इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं ।

अपनी मेहनत और एक्टिंग के चलते आज हर कोई भारती के साथ काम करना चाहता हैं इसी वजह से कपिल ने भी उन्हें अपने शो में बुला लिया था जिसके बाद कपिल का शो एक बार फिर से हीट हो गया ।इसके अलावा भारती खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी थी इस दौरान उनके साथ पति हर्ष भी मौजूद थे और शो दोनों ने सब को खूब हसाया था ।

इस दौरान भारती कलर्स पर फेमस शो “खतरा खतरा खतरा ” में भी हैं इस शो में प्रोड्यूसर भारती के पति हैं और वह भी शो में भारती का साथ निभाते हैं ।खेर बात करे भारती के लुक की तो वह खुद नहीं चाहती की वह बिलकुल स्लिम हो जाए क्यूंकि उनके चाहने वाले उन्हें इसी लुक में देखना पसंद करते हैं ।