जैसा की आप जानते है की कोरोना की वजह से आज पूरा देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई बड़े देश लॉक डाउन हो चुके है साथ ही साथ बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स भी इस की वजह से अपने घरो में बंद है पर सोशल मीडिया की मदद से स्टार्स अपने फंस से जुड़े हुए है जैसे की कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उन्होंने हल ही में अपनी बेटी अनायरा शर्मा की कुछ फोटो शेयर की है।
कपिल की नन्ही राजदुलारी की तसवीरे सोशल मीडिया पर लोगो ने काफी पसंद की है और अपनी क्यूट स्माइल की वजह से वो सॉइल मीडिया पर छा चुकी है बात करे उनकी बेटी की ड्रेस के बारे में ते उन्होंने पिंक और येलो फ्रॉक पहने हुई है अनायरा शर्मा ने क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लिया है। न सिर्फ कपिल के फंस ने बल्कि बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी इस फोटो को काफी पसंद किया है स्टार्स जैसे की नेहा कक्कड़, बादशाह, बी प्राक, अरमान मलिक, रवि दुबे, ऋचा चड्ढा और मिस पूजा लिखे साथ साथ उन्होंने उनकी बेटी पर कई प्यारे कमेंट भी किया है।
वैसे आपको ये भी बता दे की कपिल ने हल ही में जनता कर्फ्यू के समय ताली बजाकर कोरोना वारियर्स का आभार प्रकट किया था।साथ ही साथ उन्होंने 50 लाख रुपया गरीबों को दान में भी दिए थे और ये खबर उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी।