एमपी की ये महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद घर जाकर ग़रीबों के लिए सिलती है मास्क

देश बार में कोरोना के मामले अब 6,761 हो चुके है इस वायरस से 206 लोगो की मौत हो चुकी है तो व्ही 516 लोग इस बीमारी से सही हुई है कोरोना की इस लड़ाई में मास्क और सैनेटाइज़र ही हमारे हथियार है पर जैसा की आप जानते है की लॉक डाउन की वजह से काम करने वालो की कमी है जिस वजह से मास्क और सैनेटाइज़र की भी कमी है पर कई लोग और संस्थाएं मास्क और सैनिटाइज़र बनाकर आम लोगों को ये जरुरी चीजे हुंचाने की कोशिश में जुटे हैं।

इस सब के बीच एमपी की एक महिला पुलिसकर्मी भी लोगो की मदद के लिए ज़रूरतमंदों के लिए मास्क बनती हुई नजर आ रही है और उनकी ये फोटो ट्वीट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है आपको बता दे की इस ट्वीट के अनुसार उस महिला का नाम सृष्टि स्रोतिया है और वो सृष्टि मध्यप्रदेश के खुरई ग्रामीण पुलिस थाने में कार्यरत हैं और वो अपनी ड्यूटी के बाद अपने घर में मास्क बनती है। इस मास्क को वो पुलिस कर्मियों और गरीबो में बाट देती है जानकारी के लिए बता दे की इस ट्वीट को राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीट्वीट करते हुए कहा की “आशा नाम मनुष्याणां काचिदाश्चर्यशॄङखला। यया बद्धा: प्राधावन्ति मुक्तास्तिष्ठन्ति पङ्गुवत्॥

 

सृष्टि का आधार हैं बेटियां और इन्हीं से सृष्टि धन्य होती है.. श्रृष्टि जैसी बेटियों से बारंबार धन्य हुई यह धरा! बेटी, सदा ख़ुश रहो और जगत का कल्याण करती रहो”ट्वीट पर इस महिला पुलिस कर्मी की काफी तारीफ भी हो रही है वो उनके इस काम सराहना करते नहीं थक रहे हैं