मुंबई में बिजली का अधिक बिल आने के बाद बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स काफी गुस्से में है और ट्वीटर पर इस बारे में लोगो को बता रहे है इस में तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी और सोहा अली खान के साथ साथ कई बड़े स्टार्स शामिल है आपको बता दे की लॉक डाउन के बाद कई लोगो का बिल अब आया है।

हाल ही में एक्टर अरशद वारसी ने भी बताया की उनका एक लाख से ज्यादा का बील आया है जिसे देखकर उनके भी होश उड़ गए और इसकी शिकायत करते हुए एक ट्वीट किया और उस कंपनी ने भी उनके ट्वीट का जवाब दिया उन्होंने कहा की वो पर्सनल कमेंट न करें और अपना ट्वीट डिलीट कर दें। इसकी वजह ये है की एक लाख रुपये से अधिक बिजली का बिल आने के बाद उन्होंने के जो ट्वीट किया था उस में कुछ ऐसा लिखा था।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “ये मेरा बिजली का बिल है जो कि अडानी नाम के हाईवे रॉबर्स से मिला है और जो हमारे खर्च पर खूब हंस रहे हैं। अपडेट : मेरे अकाउंट से 05 जुलाई, 2020 को 1,03,564 रुपये कट गये हैं।” इसके साथ ही उन्होंने अडानी प्रमुख की फोटो भी शेयर की जिस पर कंपनी ने आपत्ति जताई है।अरशद के इस ट्वीट के रिप्लाई में कंपनी लिखती है “हम बिजली की खपत को समझने में आपकी मदद करेंगे और आपसे ट्वीट डिलीट करने की मांग करते हैं। आपसे अपना अकाउंट नंबर साझा करने का अनुरोध करते हैं।” वैसे अरशद ने बाद में ट्वीट को देलेट कर दिया और बताया की उनकी समस्या का समाधान कर दिया गया है।वैसे कोई भी शख्स एक लाख का बील आने पर गुस्सा तो जरूर होगा।
