भोजपुरी सनीमा की अभी तक की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस नम्रता मल्ला जो की अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को शेयर लरटी रहती है मगर इसबर उन्होंने जो तस्वीरे शेयर की है वो गड से कही ज़्यदा बोल्ड है
इन फोटोज नम्रता बिना ब्रा के सामने से खुली काली जैकेट पहनी हुई नजर आ रही है जिसमे वो बहुत ही ज़्यदा बोल्ड नजर आ रही है नम्रता के पूरी लुक के बारें में बात करे तो इस लुक में काफी ज़्यदा कॉन्फिडेंस में नजर आ रही है।
नम्रता मल्ला के इस लुक को कम्पलीट करने के लिए हैवी न्यूड मेकअप, नाक में ढेर सारी नोज पिन पहनी हुई है ऐसा कहा जा रहा है की यह लुक उनका अभी तक का सबसे हॉट लुक में से एक है
इन तस्वीरों को शेयर करते हुआ एक्ट्रेस के कैप्शन में लिखा सेक्सी कोई शेप नहीं बल्कि ये एक एटीट्यूट हैं।
अब इन तस्वीरों को देख कर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट किये जा रहे है एक यूजर ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुआ लिखा की यह लुक आपका अभी तक सबसे बेस्ट लुक में से एक है एक ने लिखा- स्मोकी हॉट तो दूसरा बोला- सो सेक्सी। एक ने उन्हें हॉट गर्ल भी कहा है।
कमेंट का सिलसिला यहाँ पर ख़त्म नहीं होता है नम्रता मल्ला की तारीफ करते हुए एक ने लिखा- आप हॉट और सिजलिंग लग रही हो हमेशा की तरह। एक अन्य ने लिखा- बहुत हॉट, सेक्सी और यम्मी। नम्रता मल्ला भोजपुरी सिनेमा के अलावा साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
एक्ट्रेस पिछले 15 सालों से इंडस्ट्री में डांस नंबर्स कर रही हैं. एक्ट्रेस ने भोजपुरी के स्टार कलाकार खेसारी लाल यादव के गाने ‘दो घूंट’से खास पहचान बनाई थी अब वो सोशल मीडिया पर काफी ज़्यदा मशहूर हो गई है क्यों की उनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं।